Breaking News

शान-ए-अवध के रंग”-“उत्तर प्रदेश महोत्सव के संग’’ का आयोजन….

Jdnews Vision…
उत्तर प्रदेश महोत्सव में बही गीत-संगीत,रैंप वॉक और नृत्य की बयार।
“9वें उत्तर प्रदेश महोत्सव” में गीत-संगीत,नृत्य एवं रैंप वॉक का आयोजन…
शान-ए-अवध के कलाकारों ने “उत्तर प्रदेश महोत्सव ” में ‘ताल तरंग-नूपूर नवरंग’ का किया आयोजन।

लखनऊ, : : “सृजन फाउंडेशन” द्वारा सर्कस ग्राउंड,सीतापुर रोड में “9वाँ उत्तर प्रदेश महोत्सव” आयोजित हो रहा है। इस आयोजन के दौरान आज सुगम गीत-संगीत, नृत्य एवं रैंपवॉक का आयोजन किया गया। जिसके तहत “यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया”,उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की शान-ए-अवध इकाई के द्वारा कार्यक्रम “ताल तरंग- नूपूर नवरंग” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना पर पीहू द्विवेदी द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत करके की। इस परफॉर्मेंस उपरांत कवियत्री रेनुका सिंह व कवि अमिताभ सिन्हा कविता पाठ प्रस्तुत किया। अन्य कलाकारों मे गोपेन्द्र कुमार वर्मा व सीमा श्रीवास्तव ने ‘ये तेरा घर-ये मेरा घर” युगल गीत,श्याम भारद्वाज ने ‘लिखे जो ख़त तुझे’,लक्ष्मी श्रीवास्तव ने ‘एक दो तीन’, सीमा श्रीवास्तव ने ‘आइये मेहरबान’,पार्थ श्रीवास्तव ने ‘तू ही मेरी शब है’,गर्व ने ‘जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी – अभी-अभी यहीं था किधर गया जी’,अमित अरोड़ा वनमैन डीजे द्वारा रीमिक्स गीत “रुप तेरा मस्ताना-प्यार तेरा दीवाना” सुनाकर सबकों झूमने पर मजबूर कर दिया। एस.आर.डांस स्टूडियो की निदेशक व मशूहर कोरियोग्राफर अंजली ठाकुर ने अपनी सेमी क्लासिकल एकल डांस प्रस्तुति उपस्थित जनसमुदाय का मनमोहन लिया।राजीव रावत ने गीत ‘आवारा हूँ -आवारा हूँ’ प्रस्तुत करके शोमैन स्व. राजकूपर की यादें ताजा की। अमिताभ सिन्हा ‘कोई यहां आहा नाचे-नाचे पर डांस परफॉर्म किया चंद्रभूषण अग्रवाल फोक गीतों लोकनृत्य प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुति सराहनीय रही। जिसे उपस्थित लोगों का भरपूर प्यार और वाहवाही मिली। इकाई के कलाकारों को मंच और सम्मान “सृजन फाउंडेशन” के अध्यक्ष डॉ.अमित सक्सेना के द्वारा प्रदान किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में इकाई सचिव पंकज श्रीवास्तव, डॉ पूणिर्मा श्रीवास्तव एवं अमित अरोड़ा की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम की सफलता की बुलंदियों में ले जाने में इकाई अध्यक्ष गोपेन्द्र वर्मा की भूमिका सराहनीय थी। इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष नवीन गर्ग,इकाई कोषाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी,संयुक्त सचिव गुरुदीप सिंह अरोड़ा, आजीवन सदस्य मनीष श्रीवास्तव,डॉ.अवधेश द्विवेदी, सुदिप्तो दत्ता,महेंद्र सिंह बिष्ट,नवीन पाठक,संजय श्रीवास्तव,मीनाक्षी अग्रवाल,नीता श्रीवास्तव,तृष अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *