Jdnews Vision…
नेपाल: : 22 दिसंबर: : भारत के प्रसिद्ध शिक्षक के स्वास्थ लाभ के लिए नेपाल से उनके एक फैन द्वारा उनके स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु के लिए पूजन तथा हवन किया गया है।
भारत के बिहार राज्य में बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा लागू किए जाने वाले नॉर्मलाइजेशन के विरोध प्रदर्शन में शामिल खान सर को बिहार पुलिस द्वारा 6 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था फिर उसी रात छोड़ दिया गया था।
बिहार में बी पी एस सी विद्यार्थियों के प्रदर्शन में छात्रों के नॉर्मेलजेशन खारिज करने के मांग का समर्थन करते हुए प्रदर्शन में शामिल खान सर अचानक अस्वस्थ हुए थे जिन्हें पटना स्थित प्रभात मेमोरियल अस्पताल भर्ती कराया गया था। संचार माध्यम से यह खबर पाते ही नेपाल के नेपालगंज निवासी उनके फैन आनन्द गिरि मायालु ने खान सर के स्वास्थ लाभ के लिए निराहार व्रत रखकर जिले के प्रसिद्ध शक्ति पीठ बागेश्वरी शक्ति धाम में हवन तथा पूजन किया है।
ज्ञात हो कि आनन्द गिरि मायालु खान सर को महापुरुष मानते हैं और उनकी फोटो अपने शयन कक्ष में लगा कर रखते हैं।
अस्वस्थ खान सर के शीघ्र स्वास्थ लाभ और दीर्घायु कामना के लिए महामृत्युंजय तथा धन्वंतरि मंत्रोच्चारण कर देवी पीठ में आनन्द गिरि मायालु द्वारा हवन पूजन किया गया । आनन्द गिरि मायालु कहते हैं – खान सर को मैंने आज तक प्रत्यक्ष देखा नहीं है न ही मेरी उनसे कभी बात हुई है फिर भी मैं उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे महान कार्यों के कारण मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं वह लाखों के प्रेरणा श्रोत है निस्वार्थ भाव से लाखों के जीवन को संवारने जैसे महान कार्य में लगे हुए हैं जैसे मुझे मालूम पड़ा कि वह अस्वस्थ मुझसे रहा नहीं गया। वह अस्पताल में भर्ती थे। उनके स्वास्थ लाभ के लिए मैं कर ही क्या सकता था।
आनन्द गिरि मायालु ने उनके स्वास्थ लाभ के लिए निराहार व्रत रखकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप बागेश्वरी शक्ति पीठ सहित शहर के तीन मन्दिरों किया है जिसमें से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, बुद्ध मंदिर, प्रसिद्ध संत हड़िया बाबा मंदिर तथा नारायण मंदिर शामिल हैं। निराहार विभिन्न मंदिरों में पैदल चलकर पहुंचे थे। ज्ञात हो कि खान सर के स्वास्थ लाभ के लिए नेपाल के उनके फैन आनन्द गिरि मायालु द्वारा जिस जगह हवन पूजन किया गया वह सती के 51 शक्तिपीठों में से एक बागेश्वरी शक्ति पीठ है। जहां पर सच्चे मन से पूजन करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती आई हैं।