Jdnews Vision…
लखनऊ : : खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा देने के उद्देश्य से प्रतिमाह होने वाली दादी नानी की कहानी श्रृंखला के 64वें आयोजन में बच्चों ने सांता क्लाज के वेश में कहानी सुनी। शुक्रवार को लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा गोमतीनगर के विराम खंड स्थित लिटिल चैम्प्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने छोटा तारा कहानी सुनायी। बच्चों को संदेश दिया कि दूसरों की मदद करना सबके लिए खुशियां लाता है। खुशी बांटने से बढ़ती है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋचा माथुर सहित अध्यापिकायें और अन्य लोग मौजूद रहे।