Breaking News

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई वैज्ञानिक सोच की झलक….

Jdnews Vision…

(संतोष कुमार गुप्ता)
– विश्वनाथ चौरसिया इंटर कालेज गजपुर में विज्ञान मेला का हुआ आयोजन…

गोरखपुर : गजपुर बाजार : विश्वनाथ चौरसिया इंटर कालेज गजपुर‌ में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी  :एवं वीएनसी पब्लिक स्कूल में खाद्य मेला का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न 52 माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन व खाद्य पदार्थों की बिक्री कर उद्यमिता के गुणों का प्रदर्शन किया।

विज्ञान प्रदर्शनी व खाद्य मेले का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक भरथ चौरसिया ने करते हुए कहा आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने ज्वालामुखी, स्वचालित प्रणालियों,जल संरक्षण, भूकंप ,वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली ,सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर माडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन विशेषज्ञों ने किया। अध्यक्ष शत्रुघ्न चौरसिया, प्रधानाचार्य छविंद्र सिंह, अनुभा अग्निहोत्री, सुनील यादव अमरजीत, हरेकृष्ण त्रिपाठी, कुंज बिहारी, श्यामा त्रिपाठी, विवेक सिंह आदि उपस्थित थे।

About admin

Check Also

धूम-धाम से मनाया गया गणेश मार्केट व्यापार मंडल का 10वां स्थापना दिवस…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  आज दिनांक 21दिसम्बर, 2024 दिन शनिवार को गणेश मार्केट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *