Breaking News

चोरी की बाइक बेचने जा रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा…

Jdñews Vision…

बाइक बरामद कर आरोपित को भेजा जेल , हुसैनगंज से की थी बाइकचोरी…

लखनऊ: : सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मंगलवार को मलाक अंडरपास के पास से एक बाइक चोर को पकड़कर उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की।

इंसपेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की सुबह अवध विहार इलाके मे उ0नि0 विपिन कुमार के द्वारा मलाक अण्डरपास पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल लेकर दर्शन ढाबा निलमथा की तरफ से शहीद पथ की निर्माणाधीन सर्विस लेन की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चालक ने गाडी को ब्रेक मारकर मोडकर तेज गति से भगाने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ कर नाम पता पूछते हुए गाड़ी के कागजात मांगे गए जिसे वह दिखा नही सका। पकड़े गए व्यक्ति ने पूंछ तांछ में अपना नाम मनीष रावत निवासी ग्राम गुरुबक्सखेड़ा थाना बछरावां जनपद रायबरेली बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गाड़ी बेचने की फिराक में था।

हुसेनगंज से दो दिन पहले चोरी की थी बाइक…

चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए आरोपित मनीष रावत ने पुलिस को बताया कि उसने यह बाइक दो दिन पूर्व हुसैनगंज थाना क्षेत्र से चोरी की थी। पुलिस के मुताबिक जिसका मुकदमा हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज भी है।

About admin

Check Also

डीएम नेहा शर्मा की त्वरित कार्रवाई, कृषि अनुदान में अनियमितताओं पर सख्त कदम…

Jdnews Vision… *आरोपी लेखपाल को हटाया गया, रजिस्ट्रार कार्यालय तरबगंज से किया संबद्ध* गोंडा: :तरबगंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *