Jdñews Vision…
पूर्व राज्य मंत्री कौशल किशोर ने किया भूमि पूजन…
लखनऊ: :नगराम क्षेत्र के हरदोईया बाजार के निकट स्थित खरगापुर ग्राम पंचायत में बारात घर के निर्माण में भूमि पूजन किया गया। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपस्थित लोगों से नशा मुक्ति रहने की अपील की।कहा कि नशा मुक्त रहने का संदेश जन-जन तक पहुंचाते रहे।
इस कार्यक्रम में मौजूद नागेश्वर द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांव का भरपूर विकास हो रहा है ।गांव में एच एल कंपनी द्वारा सीसी रोडो का निर्माण कराया जा चुका है नाली खडंजा और नालो का निर्माण हो चुका है।
शिवकुमार भारद्वाज व श्याम बाबू वाजपेई ने बताया कि आजादी से आज तक ग्राम खरगापुर में कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था। कोई जिला पंचायत सदस्य न ही किसी प्रधान ने इसकी ओर ध्यान देना उचित समझा लेकिन इसी ग्राम में जन्मे जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम वासियों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर गांव वालों को सीसी रोड का उपहार दिया अब मैरिज लॉन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण जनता को शादी व समारोह करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के आयोजक अमरेंद्र भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ,ललित शुक्ला ,अतुल सिंह ,नागेश्वर द्विवेदी, प्रदीप त्रिवेदी, आलोक द्विवेदी, सुधांशु मिश्रा ,का माल्यार्पण कर ,अंग वस्त्र भेंट करते हुए स्वागत किया।
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।