Breaking News

ढाका में इमारत में ब्लास्ट, 14 की मौत-100 से ज्यादा घायल ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

बांग्लादेश : :  ढाका में एक इमारत में विस्फोट हुआ है. इस धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जानकारी मिल रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।धमाका गुलिस्तान इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में हुआ. धमाका आज शाम 4 बजे के करीब हुआ. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायल लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. जिस इमारत में धमाका हुआ, वो 7 मंजिला है. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर ब्लास्ट हुआ. धमाके के कारण के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

बिल्डिंग में सैनिटरी प्रोडक्ट्स के कई स्टोर हैं और इसके बगल की इमारत में BRAC बैंक की ब्रांच है. विस्फोट से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं और सड़क के दूसरी तरफ खड़ी एक बस को भी नुकसान पहुंचा।

इससे पहले 4 मार्च को बांग्लादेश में चटगांव सीताकुंड उपजिला के कदम रसूल (केशबपुर) क्षेत्र में एक ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई. इस धमाके में 30 से अधिक लोग घायल हो गए. ये धमाके इतना ज्यादा था कि ऑक्सीजन प्लांट से 2 किलोमीटर दूर इमारतों में भी इसकी गूंज सुनाई दी।

धमाके में 5 लोगों की मौत ऑक्सीजन प्लांट में ही हो गई. वहीं ऑक्सीजन प्लांट से करीब एक किलोमीटर दूर दुकान में बैठे 65 साल के शमशुल आलम की एक वस्तु गिरने से मौत हो गई, जो मैटल का था. मृतक के भाई ने बताया कि विस्फोट के बाद करीब 250-300 किलोग्राम वजन की एक वस्तु उनके ऊपर गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

About admin

Check Also

जनोदय न्यूज विज़न के सम्पादक को नेपाल से मिला ” हिन्दी आइडल ” सम्मान. पत्र…

(जनोदय न्यूज विज़न) लखनऊ : : शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *