Jdñews Vision…
वाराणसी: : बीती 25 फरवरी फाल्गुन कृष्ण पक्ष की द्वादशी, मंगलवार को साहित्य की जानी-मानी हस्ती साधना शाही द्वारा लिखित ‘भक्ति सरिता ‘ काव्य पुस्तक का आनलाइन विमोचन हुआ।
इस आनलाइन विमोचन समारोह में इसी कार्यक्रम के तहत एक आनलाइन कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें एक छोटा भारत ही समाया हुआ था। इस इस पुस्तक विमोचन एवं खावे गोष्टी देश के कोने-कोने के शीर्षस्थ साहित्यकारों ने दिए गए प्रकरण फागुन तथा शिवरात्रि पर अपनी रचनाओं से एक तरफ जहां पूरे पटेल को आध्यात्मिकता से भर दिया वहीं दूसरी तरफ़ फागुनी रंग से सभी को सराबोर कर दिया।
यह विमोचन साहित्यिक विकास को समर्पित संस्था ‘ संकीर्तन समोत्थान समिति , भारत तथा ‘ नवयुवा जागृति मंच पूर्वांचल , वाराणसी युगल संस्था के सानिध्य में हुआ ।
श्रीमती मुनक्का मौर्य “मृदुल” ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुभारंभ किया। श्रीमती रश्मि “मिश्रा” (भोपाल)-एवं लवकुश मिश्रा- मंच संचालन, सीताराम साहू “निर्मल” -अध्यक्षता, कौशल किशोर चतुर्वेदी- मुख्य अतिथि, सर्वजीत सिंह “साहित्य” (चंदौली) आभार प्रदर्शन, डॉक्टर निशिकांत पाठक “निराला” एवं डॉक्टर दक्षा एच निमावत (गांधीनगर) ने कार्यक्रम के समीक्षा कर कार्यक्रम में चार चांँद लगा दिया।
कार्यक्रम की असीम सफलता से पुस्तक की लेखिका साधना शाही भी असीम आनंदित और गौरवान्वित थीं ।
अंत में वरिष्ठ साहित्यकार तथा संकीर्तन समोत्थान समिति ‘ के अध्यक्ष आदरणीय के. एल. सोनी जी सभी को सबको धन्यवाद ज्ञापित कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किये।
अंत में अगले कार्यक्रम पर विचार किया गया ।