Breaking News

नेपाल में डायस्पोरा साहित्यकार रमेश पटेल(आकाशदीप)को, विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा…

Jdñews Vision…

नेपाल में डायस्पोरा साहित्यकार रमेश पटेल(आकाशदीप)को, विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। देशभक्ति और ऋतु वैभव विषयकी, काव्य रचनाओं और लेखनी ने उन्हें एक सशक्त साहित्यकार के रूप में स्थापित किया है,अनेक गायकोंका मधुर कंठ रचनाओंको मिला है।

बीती  22 फरवरी को शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल के आनंदगिरि मायालुजी की अध्यक्षतामें ,लेखक ,कवि और अध्यापकोंकी विशाल संख्याकी उपस्थितीमें विभिन्न क्षेत्रोंकी १०० हस्तियांके, सम्मानका कार्यक्रम , ताजेतरमें संपन्न हुआ ।

देश विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, देवनागरी लिपि के सरंक्षण, संवर्द्धन और नेपाल भारत 22फरवरी को के बीच मैत्री संबंधों को सुदृढ़ बनाने तथा नेपाली हिंदी भाषा को दोनों देशों की मैत्री भाषा बनाने में सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से, इस समारोह का आयोजन भगवान बुद्ध की भूमि लुंबिनी (नेपाल राष्ट्र) में किया गया था।

वर्ल्ड टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्डसे सम्मानित करने के लिए चयनित कि गयी प्रतिभाओंमे – गुजरातके, चारुतर पंथक, खेड़ा जिलाके गॉंव महिसाके निवासी, कैलिफ़ोर्निया (अमरीका) स्थित, कवि रमेश पटेल(आकाशदीप)को, बधाई संदेश देते हुए , संस्थाके अध्यक्षश्री आनंदगिरि दयालुजीने कहा –
ज्ञात हो कि – “रमेश पटेल (आकाशदीप),” राष्ट्रप्रेमयुक्त कविता संपदासे ख्यात है और बहुमुखी प्रतिभा के धनी सृजक हैं । इनकी सैकड़ों रचनाएं देश विदेश की विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं तथा दर्जनों प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।”
साहित्य की शक्ति का प्रतीक: साहित्यकार रमेश पटेल(आकाशदीप)की सामाजिक रचनाओंने, जिवनके विभिन्न पहलुओं को उजागर किया है। प्रकृति वैभव, सांप्रत प्रवाह और उपासना भाव के मुद्दे प्रमुख हैं, ऐसी उत्कृष्ट रचनाओंसे, इन्होंने देश और विदेश में अपनी पहचान बनाई है। उल्लेखनीय है की, तीन बार ग्रीनीच विश्व विक्रम अंकित साजा पुस्तकमें सहभागी होकर, रमेश पटेल(आकाशदीप) यशनामी भी हुअे है।

आज मंचस्थ , समारोहमें उपस्थित
माननीय डॉ जशभाई पटेल* [सहकर्मी *माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*, भारत] गांधीनगर, गुजरात -द्वारा, आपकी अनुपस्थितिमें , आपको अवार्ड प्रदान करते हुए, संस्था गौरव महसूस करती हैं।
नेपाल सरकारके जन प्रतिनिधि द्वारा हस्ताक्षरित अंतरराष्ट्रीय स्तर का A3 साइज का कलर प्रमाण पत्र, चयनित प्रतिभाओंको , अवॉर्ड प्रदान करते वक्त, सबको साथमें वुडेन का आकर्षक मोमेंटो, वर्ल्ड टैलेंट आईडी कार्ड, गोल्डेन मेडल, विश्व प्रतिभा बैच, शिव रुद्राक्ष माला 54 दानों की, नेपाली ढाका टोपी, नेपाल में निर्मित कॉटन खादा (अंगवस्त्र)की भेंटसे, प्रसन्नताकी लहर छा गई थी।
अध्यक्षश्रीने बताया की, हिन्दी भाषाका संरक्षण, संवर्धन गतिविधियाँ और नेपाल- भारत मैत्री, संस्कृति विनिमय हेतु के लिये आयोजित, ये प्रतियोगितामें, क़रीब ५००० से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुअी थी। नेपाल, भारत, अमरिका और तंजानिया स्थित, कुल अेक सौ बहुक्षेत्रीय प्रतिभाओंको- World talent International award- विश्व प्रतिभा अंतर राष्ट्रीय सम्मान के लिये चयन किया गया है।संस्था इस वर्ष, चार अंतर राष्ट्रीय स्तरके , साझा काव्य संग्रह तथा साहित्यिक परिचय डायरेक्टरी प्रकाशन करने जा रही है।
विभिन्न क्षेत्रके -५३ महिला और ४७ पुरुषको , विशिष्ट सम्मानके लिये, नेपाल सरकारके दो नि. वर्तमान मंत्री-
माननीय भंडारी लाल अहिरजी (कृषि तथा भूमि व्यवस्था मंत्रालय) -प्रमुख अतिथि – तथा विशिष्ट अतिथि -माननीय बादशाह कुर्मी (वन तथा वातावरण मंत्रालय) ,समारोहमें उपस्थिति रहके, सबका सम्मान बढ़ाया था, वह समारोहका गौरवपूर्ण पल था।
संस्था की ओर से सलाहकार ध्रुव राज शर्मा ने, अपने स्वागत मंतव्य से अतिथियों का स्वागत किया था। कार्यक्रम में मंचासीन, अवॉर्डी तथा दर्शक सहभागी सहित 300 से अधिक लोगों की सहभागिता ध्यानकार्शक थी। अंतमें, सब सहयोगियोंका , समारोह की गरिमा को ऊंचाई तक पहुँचाने केलिये धन्यवाद करते हुए अध्यक्षश्री आनंदगिरिजीने समापन किया था।

About admin

Check Also

विश्व टैलेंट इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित…

Jdñews Vision… बीती 22 फरवरी को नेपाल की पवित्र भूमि लुंबिनी में सर्वश्री की दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *