Jdñews Vision….
लखनऊ: :उ०प्र जल निगम एकीकृत संघर्ष मोर्चा के आवाह्नन पर दिनांक 04 मार्च से 06 मार्च 2025 तक उ०प्र० जल निगम मुख्यालय) पर तीन दिवसीय ध्यानाकर्षण धरना एवं प्रर्दशन कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम प्रदेश भर के कार्यरत कर्मचारी एवं पेंशनर्स भाग ले रहे है।