Breaking News

रोहित सेना ने ऑस्ट्रेलिया को बेइज्जत कर चैपियंस ट्रॉफी से किया बाहर… शान से फाइनल में पहुंची टीम इंडिया…

Jdñews Vision….

ई दिल्ली : : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बेइज्जत कर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया. दुबई में खेले गए सेमीफाइनल में रोहित सेना ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर शान से फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया का फाइनल में साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड से सामना हो सकता है।

भारतीय की जीत में विराट कोहली का अहम रोल रहा.जिन्होंने 84 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. हालांकि इस दौरान कोहली 16 रन से अपना शतक चूक गए. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया.चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारत के फाइनल में पहुंचने के साथ अब ये तय हो गया है कि फाइनल दुबई में ही खेला जाएगा. भारत तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है।

265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48. 1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की. गिल 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों प 45 रन बनाए. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हुए. कोहली और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की जबकि कोहली ने अक्षर के साथ मिलकर चौथे विकेट पर 44 रन जोड़े. इसके बाद विराट ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट पर 47 रन की साझेदारी की. हार्दिक पंडया 24 गेंद प 28 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने छक्का जड़कर भारत को रोमांचक जीत दिलाई. केएल ने नाबाद 42 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जम्पा ने दो दो विकेट लिए।

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया. लेकिन स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाए.ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए. बल्लेबाज हालांकि अनुकूल पिच का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर विकेट गंवाते गए. स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई पारी के सूत्रधार रहे जिन्होंने तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिये 52, मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 और कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े. कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर और बेहतर होता अगर ये दोनों कुछ देर और टिककर खेल जाते. अक्सर भारतीय टीम के लिए सिरदर्द साबित होने वाले हेड को कई जीवनदान मिले जिनका वह फायदा नहीं उठा सके. और 39 रन बनाकर लौट गए. मैच की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने उनका रिटर्न कैच छोड़ा, फिर वह रन आउट होने से बचे और दो बार गेंद स्टम्प को छूने से मामूली अंतर से रह गई. हेड ने कुछ दर्शनीय शॉट लगाए जिसमें हार्दिक पंड्या को जड़ा छक्का और शमी को लगातार तीन चौके शामिल थे।

इससे ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबरने में भी मदद मिली. हेड के साथ पारी की शुरुआत करने वाले कूपर कोनोली जल्दी आउट हो गए थे. मैथ्यू शॉर्ट के घायल होने की वजह से कोनोली को टीम में जगह मिली. पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हेड को रवाना किया जिनका दौड़ते हुए डीप में शुभमन गिल ने कैच लपका.लाबुशेन को रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. वहीं जोश इंगलिस ने जडेजा की गेंद पर शॉर्ट कवर्स में विराट कोहली को कैच थमाया. स्मिथ ने

दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा और जडेजा को स्ट्रेट में छक्का लगाया. शमी की फुलटॉस गेंद पर वह चूके और गेंद उनके स्टम्प्स पर जा लगी।

ग्लेन मैक्सवेल जब क्रीज पर आये तब 13 ओवर बाकी थे. और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 198 रन था. उनके पास यह सुनहरा मौका था लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर आउट होकर वह दोहरे अंक तक पहुंचे बिना ही रवाना हो गए. कैरी ने बेन ड्वारशुइस के साथ सातवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया 250 के पार जा सका. वह दूसरा रन लेने के प्रयास में श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए।

G F….

About admin

Check Also

निर्माणाधीन पानी की टंकी में गिरकर फस जा रहे छुट्टा जानवर. अधिकारी मौन….

रिपोर्टर सुवेश कुमार उपाध्याय गोंडा: : ग्राम सभा ऐलनपुर पोखरा दुर्गा मंदिर के निकट मैं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *