रिपोर्टर सुवेश कुमार उपाध्याय
गोंडा: : ग्राम सभा ऐलनपुर पोखरा दुर्गा मंदिर के निकट मैं 1 साल से निर्माण हो रहा सरकारी पानी की टंकी जिसका अभी नीव ही पड़ा है जिसमें छुट्टा जानवर कूद कर फस जाते हैं और उनकी जान चली जाती है जिससे ग्रामीण बहुत परेशान है जानवरों के मर जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा पैसा लगाकर जेसीबी द्वारा खोद के गडवाया जाता है कई बार पानी टंकी बनाने वाले अधिकारियों से कहा गया लेकिन ग्रामीणों को एक नहीं सुने आए दिन होती रहती है ओवैसी छुट्टा जानवरों की मौत हो जाती है पानी की टंकी बनने वाली सक्षम अधिकारी प्रशासन कोई भी इस विषय पर ध्यान नहीं दे रहा है कई बार बच्चे भी गिर चुके हैं यह पूरा मामला ऐलनपुर ग्रांट का है।