***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : आप संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज बुधवार को लखनऊ सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की यह मुलाकात केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर हो रही है। केंद्र सरकार ने दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग मामले को लेकर एक अध्यादेश लेकर आई है।
इस अध्यादेश को राज्यसभा में पास ना होने देने को लेकर केजरीवाल सभी विपक्षी दलों के सहयोग मांग रहे हैं. इसी क्रम में वह आज अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंचेंगे और अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगेंगे।
अखिलेश यादव व अरविंद केजरीवाल के मुलाकात के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना मौजूद रहेंगी. यह सभी नेता केजरीवाल के साथ दोपहर 2.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से चलकर दोपहर करीब 3 बजे सपा कार्यलय पहुंचेंगे. मुलाकात करने के बाद दोनों नेता संयुक्त रूप से मीडिया से भी रूबरू होंगे।