Breaking News

प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या को जोड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस जल्द * वाराणसी समेत कई शहर भी जुड़ेंगे ***

 ***जेडीन्यूज़ विज़न***

सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन और बढ़ने लगा है। उत्तर मध्य रेलवे को भी जल्द ही नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। इसके लिए अब रूट रिपोर्ट तैयार हो रही है।

रेलवे बोर्ड की ओर से उत्तर मध्य रेलवे से वंदेभारत ट्रेन के संचालन को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। इस चरण में वंदेभारत एक्सप्रेस रूट संचालन की रिपोर्ट तैयार हो रही है। कोशिश है कि वंदेभारत एक्सप्रेस महानगरों को टच करे।

महाकुम्भ के मद्देनजर प्रयागराज अहम स्टेशनों में शुमार है। ऐसे में प्रयाग, लखनऊ, अयोध्या को जोड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के रूट का खाका तैयार हो रहा है। प्रयागराज से लखनऊ होकर दिल्ली की राह के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस, शताब्दी सरीखी ट्रेनों की मांग पहले से चल रही है। अब वंदेभारत के जरिए यह मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। उत्तर मध्य रेलवे को मिलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में तीन ट्रेनें प्रयागराज के रास्ते संचालित करने की तैयारी है।

इसमें प्रयागराज के अलावा वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, दिल्ली और भोपाल से जोड़ने के लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। प्रयाग, वाराणसी, अयोध्या रूट धार्मिक यात्रा के मद्देनजर रखा जा रहा है। इंडियन रेलवे टाइम टेबल कांफ्रेंस (आईआरटीटीसी) और रेलवे बोर्ड के अफसरों की बैठक में नई वंदेभारत ट्रेन के संचालन की मंजूरी के बाद उत्तर मध्य रेलवे से डिमांड और रूट की रिपोर्ट मांगी गई है। इससे पहले जारी वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में बताया गया कि अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी रुकेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किया गया। मेरठ रेलवे बोर्ड ने आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी थी। पहले जारी हुए शेड्यूल के अनुसार, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर स्टेशन पर यह ट्रेन नहीं रुकती। लेकिन अब फिर नया शेड्यूल जारी किया गया है।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *