Breaking News

सर्व सहयोग से किए गए कार्य से मिलती है आत्म संतुष्टि – – पुजारी मलाई पांडे ***

जेडी न्यूज़ विजन ००

उत्तर प्रदेश गोंडा००
तहसील संवाददाता मनकापुर ००
(अमर चंद्र कसौधन)

मनकापुर /गोंडा : :  नगर पंचायत क्षेत्र के मो0 शास्त्री नगर (रेलवे स्टेशन तिराहा) पर स्थित लंगूर बाबा आश्रम में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर रेलवे स्टेशन तिराहा पर के पुजारी (महंत) मलाई पाडे तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के संयुक्त तत्वाधान में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ।

भंडारे में रेल यात्रियों , राहगीरों तथा दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य किया ।

बजरंगबली के भक्तों ने लंगूर बाबा की जय ,बाला जी सरकार की जय के गगन भेदी जयकारे से रेलवे स्टेशन तिराहा भक्ति मय हो गया ।

भंडारे के दौरान। विनय उपाध्याय, बाबा पंचम, राजेश जायसवाल, के,के, पटवा, आर्यन, अजय कुमार मोदनवाल, एस कुमार, त्रिपट महाराज, राकेश जायसवाल आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा ।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *