Breaking News

दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मारकर पत्रकार की हत्या दुःखद एंव निन्दनीय : : अमर चन्द्र गुप्ता.

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा।
तहसील व्यूरो चीफ
अमर चन्द्र कसौंधन
श्री बानगढ़ देवी मन्दिर मनकापुर.।

** दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मारकर पत्रकार की हत्या
दुःखद एंव निन्दनीय ** अमर चन्द्र गुप्ता

** ” उपजा ” यू0 पी0 जनर्लिस्ट बेलफेयर एशो0.इकाई मनकापुर के बैनर तले पत्रकारों ने मुख्य मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम अवनीश त्रिपाठी को सौंपा **

** मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक मदद व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की माँग की **

** पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर जल्द ही किया जाये लागू **

मनकापुर/ गोण्डा: : ” उपजा ” यू 0 पी0 जनर्लिस्ट वेलफेयर एशोसिएसन इकाई मनकापुर के तत्वाधान में दिन दहाड़े हुए एक पत्रकार की हत्या किये जाने के विरोध में प्रदेश सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन एस, डी,एम मनकापुर को सौंपा।

मंगलवार को ” उपजा ” यू0 पी0 जनर्लिस्ट बेलफेयर एशोसिएसन इकाई मनकापुर के बैनर तले बीते दिवस उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में दिन दहाड़े हुए एक दैनिक समाचार के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में तहसील अध्यक्ष अमर चन्द्र गुप्ता की अगुवाई में दर्जनों पत्रकारों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी को सौंपा।


दिये गये ज्ञापन में कहा है कि बीते दिवस जनपद सीता पुर के निर्भीक पत्रकार साथी राघवेन्द्र वाजपेई की दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जो अतयन्त दुखद व निंदनीय है।इस घटना के बाद से पत्रकारिता जगत में डर व भय का माहौल है और इस जघन्य हत्या को लेकर पत्रकारो में रोष व्याप्त है।
इस तरह की घटना लोकतंत्र के चौथे स्थम्भ पर सीधा हमला है। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। हम सभी पत्रकारों की यह मांग है कि दोषियों को फाँसी की सजा व मृतक पत्रकार के परिवार को (एक करोड़) रूपए की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। साथ ही पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। सभी पत्रकारों ने एक जुट होकर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से माँग की है कि पत्रकार सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द ( पत्रकार सुरक्षा कानून) बनाकर जल्द ही इसे लागू किया जाए। जिससे भविष्य में किसी भी पत्रकार के साथ ऐसी घटना की पुनरावृति न हो सके।

एसडीएम मनकापुर को ज्ञापन सौंपने वालो में तहसील अध्यक्ष अमर चन्द्र गुप्ता, महामन्त्री श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष इमरान अहमद, उपाध्यक्ष जिताऊ राम मौर्या, उपाध्यक्ष राम कृपाल गिरी (बाबा), मन्त्री कृष्ण मोहन चौबे, पवन जायसवाल,राजेन्द्र कुमार गुप्ता, देवेन्द्र सोनी, प्रमोद चौहान,समेत दर्जनों पत्रकार बन्धु शामिल रहे।

About admin

Check Also

अलीगढ़ में मर्डर..ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट….

अलीगढ़ में शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार चार लोगों ने अपने घर के पास खड़े एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *