Breaking News

लखनऊ में आयोजित ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन में आयोजित…

Jdñews Vision….

(श्रवण कुमार)
गाजियबाद : :  होली पर खुशियों का उपहार— डबल इंजन की सरकार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत रूपये 1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेन्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ब्रजेश पाठक उप—मुख्यमंत्री, सुरेश कुमार खन्ना मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य, सतीश चन्द्र शर्मा राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद एवं नागरिक आपूर्ति सहित अन्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थित में लोक भवन सभागार, लखनऊ में सम्पन्न हुआ, जिसका सजीव प्रसारण दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य अतिथि सुनील कुमार शर्मा केबिनेट मंत्री, सदर विधायक संजीव शर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ अभिनव गोपाल, गाजियाबाद सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल सहित अन्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थित में देखा गया।
कैबिनेट मंत्री के विकास भवन पहुंचने पर उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त माननीय कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी व योगी जी द्वारा दिये गये नारे ‘बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ’ ‘सबका साथ—सबका विकास’ के तहत डबल इंजन की कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को पीड़ा देखते हुए गरीबों के हित में अनेक योजना लाते हुए पात्र लाभार्थियो को उनका लाभ पहुंचाया है। इसी के साथ माता—बहनों की रसोई से सम्बंधित आने वाली परेशानियों को देखते हुए ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ के मद्देनज़र होली का उपहार के रूप में पात्र लाभार्थियो को एक—एक सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी वितरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान 10 लाभार्थियों को मौके पर सिलेण्डर व सब्सिडी का प्रतीकात्मक चैक व सिलेण्डर वितरित किया गया। साथ ही सभी पात्र लाभार्थियों से अनुरोध किया गया कि वे अपनी ई—केवाईसी पूर्ण कराकर गैस वितरक एजेन्सी से अपना सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला​ आपूर्ति ​अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जनपद में 96 गैस एजेंसियां विद्यमान हैं। जनपद में कुल 106242 उज्ज्वला लाभार्थी के गैस कनेक्शन प्रचलित हैं जिनमें से कुल 67749 लाभार्थियों द्वारा अपने कनेक्शन में ई-केवाईसी करा ली गयी हैं। दीवाली के अवसर पर प्रथम निःशुल्क सिलेण्डर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या 52016 हैं। प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 से 02 मुख्य त्योहारों दीपावली एवं होली पर निःशुल्क एल०पी०जी० रिफिल का प्राविधान किया गया। जिसमें 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक प्रथम चरण तथा 01 जनवरी से 31 मार्च तक द्वितीय चरण वितरण हेतु नियत किया गया है। इस योजनान्तर्गत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 तक किया तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान किया जाएगा।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, आईओसी उज्ज्वला नोडल दीपनाथ, एचपी से अमित, आईओसी से नमन सहित सम्बंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

देवरिया में होली के रंग खरीदने गये शख्स की निर्मम हत्या…

Jdñews Vision… (अरुण कुमार राव) देवरिया : :  जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के सिसई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *