Jdñews Vision…
(श्रवण कुमार)
ग़ाज़ियाबाद: :बीती 09 मार्च को ट्रिनिटी बंक्वेट , कवि नगर में गाज़ियाबाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की और से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता राज कुमार चौधरी द्वारा की गईl कार्यक्रम में लगभग 40 से ज्यादा पेट्रोल पम्प डीलर्स उपस्थित हुएl सभी ने आपस में एक दूसरे को शुभ चंदन टीका लगा कर होली की शुभकामनाएं दीl कार्यक्रम में मोजूद विपिन शर्मा (अध्यक्ष), रतन कंसल (कोषाध्यक्ष), अभिषेक जैन (महासचिव), सुधीर गुप्ता, अशोक चौधरी, अनिल गर्ग, गंगा सारण शर्मा, अनुराग सिंघल, कपिल गुप्ता, सुरेश शर्मा, राकेश जी, मनमोहन , हिमांशु, संदीप त्यागी, अजीत त्यागी, अभिनव त्यागी, वैभव सिंघल, रोशन लाल , अमन अरोरा, मुकुल गर्ग, राकेश सिंघल, आदि पेट्रोल पम्प डीलर्स मोजूद रहेlनिटी बंक्वेट ,कवि नगर में गाज़ियाबाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की और से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता राज कुमार चौधरी द्वारा की गईl कार्यक्रम में लगभग 40 से ज्यादा पेट्रोल पम्प डीलर्स उपस्थित हुएl सभी ने आपस में एक दूसरे को शुभ चंदन टीका लगा कर होली की शुभकामनाएं दीl कार्यक्रम में मोजूद विपिन शर्मा (अध्यक्ष), रतन कंसल (कोषाध्यक्ष), अभिषेक जैन (महासचिव), सुधीर गुप्ता, अशोक चौधरी, अनिल गर्ग, गंगा सारण शर्मा, अनुराग सिंघल, कपिल गुप्ता, सुरेश शर्मा, राकेश जी, मनमोहन , हिमांशु, संदीप त्यागी, अजीत त्यागी, अभिनव त्यागी, वैभव सिंघल, रोशन लाल , अमन अरोरा, मुकुल गर्ग, राकेश सिंघल, आदि पेट्रोल पम्प डीलर्स मोजूद रहेl