Jdnews Vision…
कल दिनांक 13 मार्च 2025 गुरुवार को आल इंडिया रिटायर्ड रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन हटिया के प्रांगण में फेडरेशन के सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में प्रेक्सा म्यूजिकल विजन के विकास रंजन और उनके टीम सदस्यों द्वारा होली गीत और भजन की प्रस्तुति पर सबको झूमने पर विवश कर दिया। इस समारोह में सचिव सह सदस्य केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति श्री चंचल कुमार सिंह, केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री जे एस बहल, अध्यक्ष श्री काली दास मूंडा, सदस्य श्री जे आर सुरेखा,आर पी चौबे, तरूण गोडबीन, श्री मति लीला सिंह, आलोक कुन्डू,बी एल हलधर,तपन चौधरी, गदाधर कैवर्त्य, अरूण कुमार, अशोक प्रसाद,बी पाहन, चितरंजन घोष,चरण जीत सिंह, के साथ अन्य सभी सदस्यों ने भाग लिया। श्री जे एस बहल ने सभी कलाकारों को अबीर का टीका लगाकर स्वागत किया तथा अन्य साथियों द्वारा पट्टा पहनाकर एवं पूष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी सदस्य एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली का शुभकामना दी। समारोह का समापन चंचल कुमार सिंह द्वारा होली का शुभकामना संदेश के साथ किया गया।