Breaking News

संस्था मंत्री प्रीति परमार प्रीत के जन्मदिन पर खंभोलज साहित्य सेवा संस्था ने किया फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन ….

Jdnews Vision…

आज 17 मार्च 2025 खंभोलज साहित्य सेवा संस्था राष्ट्रीय मंत्री प्रिती परमार ‘प्रित’के जन्म दिन 101 कवि मित्रो ने ऑनलाइन सम्मेलन मे भाग लिया सुबह 7. 00बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि डॉ के. वी शर्मा विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश समाचार संपादक* के मुखया अतिथिविशेष डॉ गुलाबचंद पटेल गुजरात से उपस्थित रहे थे ,महेमान  सुनिल दत्त मिश्रा, कोमल वर्मा उप संपादक जनोदय न्यूज़ विज़न लखनऊ से , डॉ. प्रिती पटेल गुजरात से, आर डी बाजपेई सम्पादक जनोदय न्यूज़ विज़न के मुख्या उपस्थिति थे, सरस्वती वंदना उषा दावडा द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत डो. शैलेष वाणिया शैल ने किया था, मंच सहयोग निलेश राठोड नील गुजरात से, कुल 101 कवियों ने अपनी रचनाओं को पर्दे पर उतारा। व्हाट्सएप ग्रुप में 566 की भीड़ थी, कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉ शैलेष वाणिया शैल द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र वितरण किया । अंत में धन्यवाद किरण चोनकर दीवानी धरमपुर द्वारा ।साथ मे हषाॅबेन पढियार भी थे। इस कवि सम्मेलन में गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, आदि राज्यों के कवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया 10. ००बजे राष्ट्रगान फोरम आर मेहता ने प्रस्तुत किया भारत माता की जय नाद से विदाई ली।

About admin

Check Also

मंदिर में चोरी करने वाला शातिर चोर सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में…

Jdnews Vision…. रणजीत सिंह की रिपोर्ट बिलासपुर (छ.ग.) : : मंदिर में चोरी करने वाला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *