Jdñews Vision…
विशाखापट्टनम : : नगर के अखियांपालम स्थित पोर्ट ट्रस्ट स्टेडियम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित 100 वी वर्षगांठ को आयोजित किया गया! इस उपलक्ष में बड़े संख्या में संघ परिवार के सदस्यों ने दीक्षा शिविर में भाग लिया! कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक की पी विष्णु कुमार राजू नगर के जाने-माने समाजसेवी वॉकर्स क्लब इंटरनेशनल के जनसंपर्क अधिकारी दानदाता कमल बैद व्यापारी एवं समाजसेवी कपिल अग्रवाल के अलावा कई लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को विजय बनाया!