*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
गांधी नगर : : हनुमान जयंती के मौके पर आज गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के बोटाद जिले के सारंगपुर मंदिर पहुंचे हुए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने सारंगपुर मंदिर में भगवान हनुमान की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है।
इस दौरान उन्होंने भगवान हनुमान के जल से पैर धोएं और पूरे विधि-विधान से साथ पूजा-अर्चना की। गुजरात में स्थापित भगवान हनुमान की ये मूर्ति काफी खास है।
अहमदाबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर सारंगपुर हनुमान मंदिर परिसर में कष्टभंजन हनुमान की 54 फीट ऊंची प्रतिमा करीब 11 करोड़ रुपये खर्च करके बनाई गई है। पंचधातु से बनी इस प्रतिमा के भक्त मीलो दूर तक दर्शन कर पाएंगे।
गौरतलब है कि तीन साल से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और इस प्रोजेक्ट का नाम ‘किंग ऑफ सारंगपुर’ रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, हनुमान भगवान की ये प्रतिमा 30 हजार किलो वजन के साथ 7 किलोमीटर की दूरी से देखी जा सकती है।
परिक्रमा और प्रतिमा निर्माण को 11 हजार 900 वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया गया है। इसमें 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रतिमा के ठीक सामने 62 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में एक शानदार बगीचा बनाया गया है, जिसमें करीब 12 हजार लोग एक साथ बैठकर सामने से भगवान हनुमान के दर्शन कर सकेंगे।
हनुमान जयंती के मौके पर प्रतिमा का अनावरण कर सरकार ने हनुमान भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है।