Jdñews Vision….
लखनऊ: : गुडंबा में मिश्रपुर स्थित नई आशा आश्रय गृह से शनिवार को 17 वर्षीय किशोरी भाग निकली। अधीक्षिका ने रविवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।कुर्सी रोड स्थित मिश्रपुर में नई आशा नाम से आश्रय गृह है।
इसका संचालन आशीर्वाद ट्रस्ट करता है। बाल कल्याण समिति लखीमपुर खीरी के आदेश पर 19 अप्रैल 2025 को किशोरी को आश्रय गृह में दाखिल किया गया था। शनिवार शाम पांच बजे किशोरी आश्रय गृह की दीवार फांदकर भाग गई। आश्रय गृह के कर्मियों ने किशोरी की काफी खोजबीन की, मगर कहीं कुछ पता नहीं चल सका। मामले की जानकारी अधीक्षिका आशा जेम्स को दी गई। आशा जेम्स ने थाने बीएनएस के अंतर्गत अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार ने बताया कि आश्रय गृह और उसके आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही किशोरी को खोज निकाला जाएगा। वहीं, इस मामले में अधीक्षिका ने कुछ बताने से इन कर दिया।