Breaking News

लखनऊ में दरिंदगी : कार्यक्रम से नाबालिग को उठा ले गए दरिंदे, पिकअप के अंदर किया गैंगरेप…तीन हिरासत में..

Jdñews Vision…

लखनऊ : : राजधानी के गोसाईगंज में बीती रात एक परिवार की नन्ही सी गुड़िया जो गांव में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने गई थी।

लेकिन वो नहीं जानती थी, कुछ दरिंदे इंसानी शक्ल में वहां बैठे जिन्हें कोई खौफ नहीं वरना उनके हाथ कांपते मगर वो तो दरिंदे ही थे। की उसे उठाकर साथ ले गए और पिकअप गाड़ी के अंदर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। किसी तरह से मासूम बच बचाकर घर पहुंची आंसुओं से तर आंखे लेकर आप बीती सुनाई तो मां का कलेजा फट गया। बहरहाल रविवार सुबह पुलिस ने आनन फानन में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। और मामले में गंभीरता से कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीती एक गांव में कार्यक्रम चल रहा था।

नाबालिग उसमें शामिल होने गई। जहां जौखंडी गांव के रहने वाले मुस्ताक, एहसान, साहिल पीड़िता को करीब दो बजे के आसपास मौके से उठाकर साथ ले गए पास में खड़ी पिकअप गाडी के अंदर सभी ने बारी-बारी मासूम के साथ दुष्कर्म किया।और मौके से भाग निकले किसी तरह पीड़िता घर पहुंची उसकी हालत देखकर मां ने पूछा तो चीखते चिल्लाते सारी बात बताई। रविवार को पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपियों पकड़ लिया। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के अनुसार सुबह करीब नौ बजे गोसाईगंज पुलिस को खबर मिली की एक नाबालिग के साथ उसी के समुदाय के तीन लड़के ने बीती रात गैंगरेप किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। मौके फील्ड यूनिट को भेजकर सबूत जुटाए गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की

About admin

Check Also

9 साल बेटे की तरह पाला, फिर गला दबाकर की हत्या! गाजियाबाद में हत्याकांड के बाद सनसनीखेज खुलासा

Jdñews Vision… गाजियाबाद  : :  नगर के थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने एक ऐसी औरत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *