***जेडीन्यूज़ विज़न ***
०दक्षिणी जोन की क्राइम व पुलिस की संयुक्त टीमों ने निगोहां के मदापुर चौराहे पर घेराबंदी कर शातिर चोर को दबोचा०००
० पजांब से चुराई गयी तीन बुलेट व एक स्पेलेंडर बाइक की बरामद०००
मोहनलालगंज/ लखनऊ : : पंजाब से महंगी बुलेट बाइके चोरी कर लखनऊ लाकर बेचने वाले एक शातिर चोर को गुरूवार को निगोहां पुलिस व क्राइम की संयुक्त टीमो ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पजांब से चुराकर बेचने के लिये लायी गयी तीन बुलेट समेत एक स्पेलेंडर बाइक निगोहां स्थित घर से बरामद की।पुलिस ने शातिर चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया
एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिहं ने बताया क्राइम टीम को काफी समय से दूसरे प्रांतो से चोरी कर लखनऊ लाकर महंगी बुलेट बाइके बेचे जाने की सूचना मिल रही थी,गुरुवा को मुखबिर की सूचना पर निगोहां पुलिस व क्राइम की संयुक्त टीमो ने मदापुर तिराहे पर शातिर चोर को पकड़ने के लिये सघन वाहन चेकिगं शुरू की,इस दौरान पजांब नम्बर की बुलेट बाइक से आया एक सदिग्धं पुलिस की चेकिगं देखकर गाड़ी मोड़कर भगाने लगे, मौके पर मौजूद पुलिस टीमो ने तत्पर्ता दिखाते हुये बुलेट बाइक समेत सदिग्धं को दबोचकर निगोहां थाने ले जाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो उसने अपना नाम सजंय गुप्ता निवासी चांदपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ व हाल पता मगटंइया थाना निगोहां बताया।शातिर चोर संजय गुप्ता ने पुछताछ के दौरा?न ये भी बताया वो पजांब व लुधियाना से महंगी बुलेट बाइक समेय अन्य बाइके चोरी कर सड़क मार्ग से लखनऊ लाकर अच्छा ग्राहक मिलने पर बेच देता था ओर उससे मिलने वाले पैसो से वो अपने परिवार का खर्च चलाता था।पुलिस ने शातिर चोर की निशानदेही पर उसके घर से पंजाब व लुधियाना से चुराई गयी तीन बुलेट समेत एक स्पेलेंडर बाइक बरामद की।एडीसीपी शंशाक सिहं ने गैर प्रांत से बाइके चोरी कर लखनऊ लाकर बेचने वाले शातिर चोर को पकड़कर पजाब से चुराई गयी बाइके बरामद करने मे अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिणी जोन की क्राइम टीम के उपनिरीक्षक सुबोध कुमार,सुमित बलियान,हेड कांस्टेबल बद्री विशाल तिवारी,सौरभ दीक्षित,मनजीत सिहं,शिवशंकर व निगोहां थाने के उपनिरीक्षक बलवान सिहं समेत पूरी पुलिस टीम को बंधाई दी।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया शातिर चोर संजय गुप्ता पर मुकदमा दर्ज शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।