***जेडीन्यूज़ विज़न ***
काकोरी /लखनऊ : : दुबग्गा कोतवाली के अन्तर्गत चोरों ने दरदोजी कारीगर के घर में जेवरात सहित लाखों रुपये पर हाथ साफ किया।
ग्राम पंचायत अमे_िया मजरा नौबस्ता में चोरों ने बीती रात घर के पीछे की दीवाल काट कर घर मे घुसे चोरों ने इमरान पुत्र इस्माइल के घर में लाखो रूपए व जेवर पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित इमरान के अनुसार पीछे की दीवाल में सेंध कर कमरे में घुस आये हैं जिसमे घर में रखे जेवर कीमत डेढ़ लाख रुपए व नगदी सहित
तीन बक्से ,गाडी की चाबी ,चुरा ले गए है। सुबह जानकारी होने पर खोजबिन किया तो तीनों बक्से कपड़े सहित रेलवे लाइन किनारे ताले टूटे मिले और समान गयाब था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुबग्गा ने बताया की मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है आस पास सीसीटीवी फुटेज जांच कर चोरों को चिन्हित किया जा रहा है बहुत जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।