***जेडीन्यूज़ विज़न ***
०फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी मोहनलालगंज पुलिस०००
लखनऊ : : मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव में रेलवे ट्रैक पर सदिग्धं परिस्थितियों में चार दिन पहले घायल मिले युवक आकाश निवासी डेहवा था?ना मोहनलालगंज की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोट में सिर में गम्भीर चोट लगने से मौत की पुष्टि होने के बाद पीड़ित पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी फुफा व उनके बेटे के विरूद्व गैर इरादन हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से फरार दोनो आरोपियो की तलाश में जुट गयी है।मृतक के पिता नंद किशोर ने बताया उनका बेटा आकाश अपने फुफा शिवराज के अहमदपुर-खालसा गांव स्थित घर पर रहकर मजदूरी करता था,जहां 19जून की रात फुफा के घर हो रहे परिवारिक झगड़े में बीच बचाव करने लगे तो शिवराज ने अपने बेटे अमन के साथ मिलकर आकाश की पिटाई कर दी,किसी से तरह बेटा आकाश मौके से बचकर भागा तो उसका पीछा कर बिन्दौवा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पकड़कर बुरी तरह पिटाई कर सिर के पिछले हिस्से में किसी भारी चीज से वार कर घायल कर दिया बेटे के मरणासन्न होने पर उसे मरा समझकर दोनो आरोपी रेलवे ट्रैक के बीचो बीच उसे फेककर फरार हो गये थे घटना के दूसरे दिन मगंलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर घायल पड़े बेटे को इलाज के लिये पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर भिजवाया था,जहां इलाज के दौरान बेटे ने बुद्ववार की सुबह दो बजे दम तोड़ दिया था।पोस्टमार्टम में सिर के पिछले हिस्से में गम्भीर चोट लगने से बेटे की मौत होने की पुष्टि हुयी थी।अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी फुफा समेत बेटे के विरूद्व गैर इरादन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।