Breaking News

मोहनलालगंज तहसील के पीछे सड़क कब्जा कर चल रहा अवैध स्टैंड, हो रहे लाखों के वारे न्यारे ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
०स्थानीय लोगों का आरोप, मोहनलालगंज तहसील के पीछे सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर बीते डेढ़ साल से चल रहा दो व चार पहिया वाहनों का अवैध स्टैंड
० सीएम का आदेश भी फाक रहा धूल अवैध स्टैंड चलाने वालों पर नही हो रही कार्यवाही, तहसील अफसरों व पुलिस ने भी साध रखी है चुप्पी
मोहनलालगंज/लखनऊ : :;सीएम योगी आदित्यनाथ ने भले ही अवैध स्टैंडो का संचालन पूरी तरह से सभी जनपदो में बंद किये जाने के निर्देश दे रखे है,लेकिन राजधानी के मोहनलालगंज में ही सीएम के अवैध स्टैंडो को बंद करने के आदेश धूल फाकते नजर आ रहे है,मोहनलालगंज तहसील परिसर के पीछे बनी सड़क कब्जा कर बीते डेढ साल से क्षेत्रीय दबंग व उनके गुर्गे अवैध रूप से दो पहिया व चार पहिया वाहनो के स्टैंड का संचालन कर लाखो रुपये के वारे न्यारे कर रहे है।स्थानीय लोगो ने तहसील व पुलिस प्रशासन की? मिलीभगत से अवैध स्टैंड का संचालन किये जाने का भी आरोप लगाया है।तहसील समेत रजिस्ट्री आफिस में काम? से आने वाले वाहन मालिक अगर पैसे देने से मना करते है तो आये दिन स्टैंड संचालक के गुर्गे मारपीट पर उतारू हो जाते है।स्थानीय लोगो समेत बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला ने भी सीएम समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवैध रूप से चल रहे स्टैंड को बंद कराये जा?ने की मांग किये जाने की बात कही हैं।पूरे मामले में तहसीलदार आनन्द तिवारी से पूछा गया तो अवैध स्टैंड के संचालन की जानकारी ना होने की बात कहकर चुप्पी साध गये।उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया सोशल मीडिया पर अवैध रूप से स्टैंड का संचालन किये जाने की वायरल हो रही खबर को संज्ञान में लेकर तहसीलदार को पत्र लिखकर जांच कर अवैध स्टैंड संचालको पर कार्यवाही के लिये आख्या मांगी गयी है।
मोहनलालगंज तहसील लिखी गुलाबी पर्ची देकर होती है वसूली
स्थानीय लोगो की माने तहसील के पीछे सड़क कब्जा कर अवैध रूप से अवैध स्टैंड का संचालन करने वाले रसूखदार व उनके गुर्गे बकायदा तहसील से स्टैंड का ठेका उठने की बात कहकर जबरन वसूली करते है ओर बकायदा मोहनलालगंज तहसील लिखी गुलाबी पर्ची भी थमाते है जिसमें वसूली की दरे लिखी होती है।
बाइक से दस रूपये व कार से तीस रूपये की होती है वसूली
तहसील समेत रजिस्ट्री आफिस आने वाले बाइक व कार मालिको ने नाम ना छपने की शर्त पर बताया स्टैंड चलाने वाले गुर्गे साइकिल का पांच रूपये व बाइक का दस रूपये,कार का तीस रूपये वसूलते है ओर बकायदा गुलाबी पर्ची भी थमाते है।विरोध करने पर मारपीट तक उतारू हो जाते है ओर पैसे ना देने पर पुलिस को बुलाने तक की धमकी भी देते है।
स्थानीय लोगों का सड़क से निकलना भी हुआ दूभर
स्थानीय लोगो ने बताया तहसील व थाने के पीछे से गुजरी सड़क से निकलना दूभर हो गया है,अवैध स्टैंड के संचालन से दोनो पटरियो व सड़क पर गाड़िया खड़ी हो जाती है जिसके चलते कोई उक्त रास्ते निकल नही सकता है ओर निकलता भी है तो स्टैंड की वजह से जाम लग जाता है,विरोध करने पर अवैध स्टैंड का संचालन कर रहे गुर्गे मारपीट पर उतारू हो जाते है।
13 जनवरी 2021 के बाद से नही उठा स्टैंड
सोशल मीडिया पर तहसील के पीछे सड़क पर अवैध स्टैंड चलाये जा?ने की खबर वायरल होने बाद हड़कम्प मचा तो अफसरो को भी कुछ एक कर्मचारियो की मिलीभगत से बड़े गोरखधंधे का पता चला,तहसील सूत्रो की माने तो 13जनवरी2021 को अतिंम बार जब तहसील से एक साल के लिये स्टैंड का ठेका उठा तो प्रतिदिन 904 रुपये  तहसील के कोष में जमा होते थे,लेकिन एक साल बाद स्टैंड का ठेका खत्म हुआ तो तहसील की आमदनी का बड़ा जरिया खत्म हो गया ओर अफसरो को अंधेरे में रखकर कुछ एक कर्मचारियों की शह व मिलीभगत से अवैध रुप से स्टैंड का संचालन कर महीने में डेढ से दो लाख रूपये के वारे न्यारे होने लगे।सूत्रो की माने तो जिसका मोटा हिस्सा अवैध स्टैंड के संचालन में शामिल कुछ एक कर्मचारी समेत अन्य जगहो पर जाता था?।जिस वजह से अवैध स्टैंड के संचालक को बंद कराने की बजाय तहसील अफसर भी चुप्पी साध गये।
डीएम के स्ट्रांग रूम आने की भनक पर सड़क से हटवाया अवैध स्टैंड
मुख्य निर्वाचन अधिकारी व डीएम के तहसील के पीछे बने स्ट्रांम रूम में आने की खबर के बाद तहसील अफसरो ने आनन-फानन शुक्रवार की सुबह से सड़क को साफ कराने में लगे रहे ओर सड़क के दोनो पटरियो पर स्टैंड नही लगने दिया,लेकिन डीएम के जाते ही संचालक व उनके गुर्गे फिर सक्रिय हो गये पर सड़क की पटरियो पर वाहनो को खड़ा कराकर वसूली करने लगे।

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *