Breaking News

शाहजहांपुर जिला अस्पताल में गैस लीक से मरीजों में भगदड़, एक की मौत, कई घायल

JDNEWS VISION…

शाहजहांपुर : : यहां के जिला अस्पताल में गैस लीक की खबर सामने आई है, ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीकेज होने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई है. इस दौरान एक की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और भगदड़ में हुई मौत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कुछ लोग जमीन पर पड़े हुए हैं और उनके परिजन उनके साथ बैठे हुए हैं. वहीं इस मामले को लेकर शाहजहांपुर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा-“उक्त प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, फायर ब्रिगेड टीम द्वारा फागिंग कर राहत बचाव का कार्य किया गया है तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है तथा अग्रिम जांच की जा रही है.

इस घटना को लेकर आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेराज आलम ने बताया, “हमने सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद ट्रॉमा सेंटर (शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज) खाली करा दिया गया है. हमें लगता है कि यह संदिग्ध गैस रिसाव है, हमने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है. दमकल गाड़ियां और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जांच जारी है.”

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज में किसी तरह की गैस के फैल जाने के बाद हुई भगदड़ से बुजुर्ग की मौत के मामले की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरह की घटना के बाद यह मौत हुई है, फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि एक रूम में किसी तरह की गैस फैल जाने के बाद भगदड़ हुई थी, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ है. जब उनसे प्रश्न किया गया कि एक बुजुर्ग के तीमारदार इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि भगदड़ से ही बुजुर्ग की मौत हुई है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।

About admin

Check Also

तांत्रिक ने किया दुष्कर्म का प्रयास….

जेडी न्यूज विज़न… लखनऊ: : राजधानी के आशियाना में तांत्रिक ने भूत-प्रेत का साया बताकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *