Jdnews vision….
लखनऊ : : राजधानी के सरोजनीनगर में फर्रूखाबाद चिल्लावां निवासी अर्पित (21) की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अर्पित की हत्या उसकी शादीशुदा प्रेमिका सुमन और उसके पति राजकुमार मौर्या उर्फ छोटू ने मिलकर की थी।
आरोपी दंपती ने पहले अर्पित को नींद की गोलियां देकर बेसुध किया, फिर तकिए से मुंह दबाकर उसकी जान ले ली। रविवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत के अनुसार, अर्पित और तोपवन नगर निवासी सुमन के बीच दो साल से संबंध थे। सुमन दो बच्चों की मां है। जब उसके पति ई रिक्शा चालक राजकुमार को इस संबंध का पता चला तो दंपती में विवाद हुआ। इसके बाद अर्पित सुमन पर शादी का दबाव डालने लगा। सामाजिक बदनामी के डर से सुमन ने पति के साथ मिलकर अर्पित को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
20 मई को सुमन ने अर्पित को अपने घर बुलाया और बीमारी का बहाना बनाकर उससे नींद की गोलियां मंगवाईं। सुमन ने गोलियां पानी में घोलकर अर्पित को पिलाईं। कुछ ही देर में अर्पित बेसुध हो गया। इसके बाद राजकुमार घर पहुंचा और तकिया से उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।
मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश….
हत्या के बाद आरोपी दंपती ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उन्होंने परिजनों को बताया कि अर्पित घर के बाहर बेसुध मिला था। जबकि जब परिजन घर पहुंचे तो वह बिस्तर पर मृत पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया था।
व्हाट्सएप चैट से खुला राज….
एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि राजकुमार को सुमन और अर्पित के संबंधों का पता उसकी पत्नी के मोबाइल में मिली व्हाट्सएप चैट से चला था। तभी से दोनों आरोपी साजिश में जुटे थे। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तकिया भी बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है। मूलरूप से अमेठी के गौरीगंज बाबूजी का पुरवा के रहने वाले आरोपी दंपती 15 साल से तपोवन नगर में रह रहे हैं।