Breaking News

पानी की टंकी के नाम पर एक करोड़ 90 लाख का हुआ गबन

जेडी न्यूज विज़न….

(पूनम सिंह ठाकुर)

एक करोड़ 90 लाख का काम बड़ा जर्जर पैसा का हुआ आहान,,.

बिलासपुर: : मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोनी की जहां पानी टंकी के नाम से एक करोड़ 90 लाख की राशि गबन कर ली गई है जो पूर्व सरपंच का मिली भगत का अंदेशा नजर आ रहा है । हम बता दे ग्राम पंचायत कोनी में p.h.e विभाग के द्वारा नल जल योजना के तहत जो टंकी बनने को आई थी वह पिछले 6 महीने से आधा अधूरा छोड़ दी गई है और ग्राम पंचायत की जनता पानी को तरस रही है। यही नहीं यह जर्जर पानी टंकी से खतरे की आशंका नजर आ रही है क्योंकि कभी भी यह गिर सकता है। जिससे भारी नुकसान गांव की जनता को उठाना पड़ सकता है। वर्तमान सरपंच के द्वारा इस पानी टंकी को पूर्ण करने के लिए कई जगह आवेदन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक के कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है।

About admin

Check Also

घर में फंदे से लटक कर एक छात्र ने कर ली खुदकुशी…

जेडी न्यूज़ विज़न… (पूनम ठाकुर) ०परीक्षा में फेल होने पर  उठाया खौफनाक कदम ०सदमे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *