Breaking News
The dead woman's body. Focus on hand

तहसील कर्मी की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत … कारणों की जांच के लिए शव का होगा पोस्टमार्टम …

जेडी न्यूज विज़न….

बाराबंकी : :  जिले की फतेहपुर तहसील में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल परिसर में मृतक का शव स्ट्रेचर पर देखकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए चिकित्सक को फटकार लगाई।

कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा निवासी राजमल तहसील न्यायालय में चपरासी पद पर तैनात थे। शुक्रवार सुबह नहाने के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन आननफानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे। स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें अस्पताल के बाहर परिसर में स्ट्रेचर पर लिटा दिया। थोड़ी देर बाद पहुंचे चिकित्सक ने जांच के बाद राजमल को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह और तहसीलदार वैशाली अहलावत मौके पर अस्पताल पहुंचे। स्ट्रेचर पर शव देखकर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए मौजूद चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मरीज की जांच अस्पताल के भीतर करनी चाहिए थी लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सामने आई है।

एसडीएम ने बताया कि मौत के कारणों की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

About admin

Check Also

आर्य समाज बंबावड़ में किया गया जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन….

जेडी न्यूज विजन…. आर्य समाज बंबावड़ में किया गया जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन : आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *