*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
(प्रीति सोनी )
०खेल एवं युवा कल्याण विभाग, बिलासपुरमाननीय मंत्रीगण द्वारा स्व0 बी0 आर0 यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई मे वृक्षारोपण के साथ-साथ खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कबड्डी अकादमी का किया गया शुभारंभ०००
दिनांक 01 जुलाई 2023 को उमेश पटेल, माननीय मंत्री छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्व0 बी0 आर0 यादव जी के जन्मदिवस की स्मृति मे राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर परिसर मे फलदार एवं छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा खेलो इंडिया स्टेट सेंटर आॅफ एक्सीलेन्स तथा बालिका आवासीय कबड्डी अकादमी के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा राज्य के पहले आवासीय कबड्डी अकादमी में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया तथा खेलो इंडिया अकादमी तथा कबड्डी अकादमी के राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मोमेण्टो प्रदाय करते हुए सम्मानित किया गया तथा अपने वक्तव्य में उनके द्वारा बताया गया कि छ.ग. शासन द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 खेलो इंडिया सेंटर प्रांरभ किए गए है, जिसमें विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों मे विद्यमान नैसर्गिक प्रतिभा को तराशा जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण श्री उमेश पटेल जी, माननीय विधायक श्री शैलेष पाण्डेय जी, माननीय अध्यक्ष छ.ग. पर्यटन मंडल श्री अटल श्रीवास्तव जी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 श्री ए0डी0एन0 वाजपेयी, श्री विजय केशरवानी जी, श्री कृष्ण कुमार यादव जी (राजू यादव), श्री विवेक वाजपेयी, उपस्थित थे। कबड्डी अकादमी में प्रशिक्षण प्रारंभ होने पर खेल सचिव श्री नीलम नामदेव एक्का, संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा एवं बिलासपुर कलेक्टर श्री सौरभ सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभाग की ओर से श्री ए0 एक्का (सहायक संचालक), डाॅ0 शेख शाहिद (एचपीएम ज्ञप्ैब्म्), श्री सुशील अमलेश (खेल अधिकारी), श्री निलेश गुप्ता, श्री दिल कुमार राठौर, श्री राकेश टोप्पो, श्री हरगुलशन सिंह, डाॅ. अविनाश जायसवाल, अन्य स्टाफ एंव समस्त खिलाड़ी उपस्थित थे।