Breaking News

जगमगाया कोनी रोड, नागरिकों ने जताया कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का आभार ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

(प्रीती सोनी )

जगमगाया कोनी रोड, नागरिकों ने जताया कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का आभार (सीपत चौक से तुरकाडीह बाईपास तक स्ट्रीट लाइट हुआ प्रारंभ), महामाया चौक सरकंडा से लेकर तुरकाडीह बाईपास पुल तक स्ट्रीट लाइट प्रारंभ हुआ, स्ट्रीट लाइट प्रारंभ होने से कोनी रोड जगमगाने लगा है, स्ट्रीट लाइट लगने से लाखों लोगों को लाभ हो रहा है,विशेषकर कोनी और आसपास के क्षेत्र में वहां निवासरत विद्यार्थियों, शासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों एवं नागरिकों, व्यापारियों में स्ट्रीट लाइट प्रारंभ होने से अपार हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है, कोनी क्षेत्र के नागरिकों ने आज इस महती कार्य को अंजाम देने के लिए क्षेत्र के नेता बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास के निवास पहुंचकर आभार जताया, विदित हो कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विगत वर्षों से त्रिलोक श्रीवास प्रयासरत थे, और उनके प्रयासों से ही स्ट्रीट लाइट लग पाया है, 7 किलोमीटर तक नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाए जाने पर, कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विभागीय मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नसरुद्दीन सहित विशेष रूप से बिलासपुर जिले के जिलाधीश डॉ सौरभ कुमार एवं निगम आयुक्त कुणाल दुदावत की सराहना किया है, आज कोनी क्षेत्र के लोगों ने श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास से उनके निवास में मिलकर उनका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया,इस अवसर पर श्री राजेश अग्रवाल, कोनी क्षेत्र व्यापारी संघ के अध्यक्ष उमेश शुक्ला, संजय श्रीवास बुधराम श्रीवास, सोनू ठाकुर, हेमंत गुप्ता रमेश कुमार डब्बू तिवारी अनिल श्रीवास मनोज श्रीवास अजीम खान पार्थ पोर्ते, सुमित सोनकर, बिसाहू रजक गुड्डा खान मोंटू साहू रवि कुमार संजय केवट विनोद चौहान लाला यादव छोटू यादव आदि दर्जनों जन उपस्थित थे।

About admin

Check Also

चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न…

Jdnews Vision… (रिपोर्टर रामपाल उपाध्याय) गोंडा: :  चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा ग्राम जमथा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *