Jdnews Vision…
अयोध्या : : नगर के मोलनापुर स्थित छिछला मठ में स्वर्गीय महंत शीतला दास जी की पुण्यतिथि पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। 1964 में मठ के महंत बने शीतला दास जी ने जीवनभर सनातन धर्म और लोक कल्याण के लिए कार्य किया। उनके निधन के बाद उनकी इच्छा के अनुरूप उनके छोटे पुत्र सत्येंद्र दास को मठ का महंत बनाया गया, जो हर वर्ष इस पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन करते हैं। इस परंपरा के माध्यम से श्रद्धालु धर्म और मठ की शिक्षा से जुड़ते हैं। मठ में स्थित श्री चंद्र भगवान मंदिर की देखभाल उनके बड़े पुत्र सचींद्र पांडे करते हैं। वे मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती के साथ श्रद्धालुओं को मठ की परंपराओं और कथाओं से जोड़ते हैं। पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।