Jdnews Vision…
(रिपोर्टर रामपाल उपाध्याय)
गोंडा: : चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा ग्राम जमथा विकासखंड तरबगंज जनपद गोंडा में सीड टु हार्वेस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत एक कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ शस्य वैज्ञानिक , कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा ने कृषकों को गेहूं उत्पादन तकनीक, दलहनी एवं तिलहनी फसलों में समसामयिक कार्य, मक्का व गन्ना की खेती की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दिसंबर में गेहूं की देर से बोने वाली प्रजातियों की बुवाई करें । इन प्रजातियों में एचआई 1665, नरेंद्र गेहूं 2014, नरेंद्र गेहूं 2036, एचडी 2733 आदि मुख्य हैं । उन्होंने बताया कि गेहूं की सीड ड्रिल मशीन या जीरो टिल सीडड्रिल से बुवाई करने पर भरपूर उत्पादन मिलता है । दलहनी एवं तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग,मक्का में फाल आर्मी वार्म कीट का नियंत्रण आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गन्ना के साथ सह फसली खेती करने पर गन्ना की उपज बराबर मिलती है । सह फसल से अतिरिक्त उत्पादन मिल जाता जाता है । निर्मल पाटीदार एरिया मैनेजर चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने कंपनी के उत्पादों उत्तम प्रणाम, उत्तम सुपराइजा, उत्तम कैलरिच आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि कंपनी के उत्पाद गुणवत्ता युक्त हैं । खेती में इनका प्रयोग करने पर भरपूर उपज मिलती है । उत्तम प्रणाम एक फास्फेटिक जैव उर्वरक है । इसमें फास्फोरस की 10% मात्रा पाई जाती है । उत्तम प्रणाम का प्रयोग बीज उपचार एवं खड़ी फसल में छिड़काव हेतु किया जाता है । उत्तम कैलरिच में कैल्शियम एवं नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है। इसका प्रयोग गन्ना एवं आलू की फसल में बहुत लाभदायक है । सुपराइजा एक जैव उर्वरक है । इसकी 4 किलोग्राम मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग करने पर फसल की पैदावार में वृद्धि होती है । बृजेंद्र कुमार यादव क्षेत्रीय उप प्रबंधक ने मृदा परीक्षण एवं मृदा जांच के परिणाम के आधार पर संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा मृदा नमूनों की जांच कराकर कर बोई जाने वाली फसलों में दी जाने वाली उर्वरक की मात्रा की सिफारिश की गई है । मृदा जांच परिणाम के आधार पर उर्वरकों का प्रयोग से कम लागत में अच्छी उपज प्राप्त होती है तथा पर्यावरण के लिए अच्छा है । उन्होंने कृषकों से मृदा जांच करवाने का अनुरोध किया । इस अवसर पर सौरभ मिश्रा फील्ड स्टाफ,सतीश तिवारी फुटकर खाद विक्रेता, प्रगतिशील कृषकों संतलाल पांडेय, राहुल शुक्ला, दीनानाथ पांडे आदि सहित काफी संख्या में उपस्थित कृषकों ने खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।