नगर के गदिराजू पैलेस में वैभव के साथ संपन्न हुआ श्रीमती राजेश्वरी जी मोदी( राजदीदी) द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम!
विशाखापट्टनम: : नगर के एमवीपी कॉलोनी सेक्टर 11 स्थित गदिराजू पैलेस में नारायण रिक्की सत्संग परिवार के तत्वाधान में जीवन जीने का नया अंदाज विषय पर राजस्थान से पधारी हुई श्रीमती राजेश्वरी जी मोदी( राजदीदी) द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम को आयोजित किया गया! प्रवचन कर्ता श्रीमती राजेश्वरी जी मोदी ने करीबन 3 घंटे तक लगातार आध्यात्मिक जीवन से मनुष्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ता है! उन्होंने मानव जीवन के महत्व के बारे में भी लोगों को विशेष रूप से अवगत कराया!
कार्यक्रम में भाग लिए लोगों द्वारा मंत्रमुग्ध के साथ प्रवचन को सुना! कार्यक्रम में करीबन 2000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया!
विशेष रूप से इस कार्यक्रम में मारवाड़ी एवं राजस्थानी परिवार के अधिक सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम को विजई बनाया! कार्यक्रम में विशेष रूप से डीडी न्यूज़ के प्रबंध संपादक राघवेंद्र मिश्र विशाखापट्टनम दर्पण पाक्षिक पत्रिका के सह संपादक कपिल अग्रवाल विशाखा संदेशों तेलुगु मासिक पत्रिका के संपादक केवी शर्मा एवं जेडी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ जी सूर्य प्रकाश शर्मा के अलावा कई लोगों कार्यक्रम में शामिल हुए!