Breaking News

बौखलाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पत्रकारो को फोन के माध्यम से दी गंदी-गंदी गाली* झूठे केस में फसाने की दी धमकी * दो पत्रकारो ने किया बिल्हा थाने में शिकायत ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

बिल्हा : :  यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोढ़ी का है जहा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या कोशले ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की सारी हदे पार कर दी आपको बता दे की उनका गुस्सा इस बात पर फूटा क्योंकी उनके द्वारा समय पूर्व ही आंगनबाड़ी को बंद कर दिया जाता है जिसकी शिकायत पूर्व में भी उच्च अधिकारी तक जा चुकी है उनका कहना था की मेरे केंद्र की फोटो खींच कर क्यों भेजते हो जबकि शनिवार को समय पूर्व ही उनका केंद्र समय से पहले ही बंद पाया गया, अपनी गलती मानने के बजाय तुम लोग कौन होते हो मेरी गलती को दिखाने वाले कहकर पत्रकार को यहां तक धमकी दे डाली की एक बार मेरे केंद्र के अंदर आ जाओ उसके बाद मैं तुमको झूठे केस में ऐसे फसाऊंगी की कभी किसी से शिकायत नही कर पाओगे, वही महिला पत्रकार को भी फोन के माध्यम से अश्लील गली गलौज की और मेरे गोढ़ी गांव आकर दिखाओ फिर मै कौन हूँ बताऊंगी बोलकर धमकी दी उसके बाद अपनी सारी हदें पार कर उस महीला पत्रकार का नंबर अपने पहचान वालों को बाट के गंदे गंदे मैसेज और फोन करवाने लगी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की उस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मानसिकता किस स्तर की है जो अपनी गलती को मानने की वजाए घटीया हरकते करने में उतारू हो जाती है पत्रकारों ने बिल्हा थाने में उसकी शिकायत कर दिया है, और महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी शिकायत करने की तैयारियां कर लिये है

(प्रीति सोनी )

About admin

Check Also

बड़ा नया अर्थ

बड़ा नया अर्थ …… *जी किशन रेड्डी* हैदराबाद में अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *