***जेडीन्यूज़ विज़न ***
मलिहाबाद/ लखनऊ : : सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में दुबग्गा लखनऊ स्थित न्यू मेडिप्ल्स हॉस्पिटल में एक साल पहले से नर्स के रूप में कार्यरत ग्राम मुड़ियारा निवासी किसान स्व0 धनीराम की बेटी रजनी गौतम (17)का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर दिलावर नगर से सटे गोसवा फाटक सं0 338 से रहीमाबाद स्टेशन की दिशा में लगभग 200 मीटर दूर पड़ा मिला था। दिलावर नगर रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मंगलवार को मृतक किशोरी की मां लज्जावती ने रहीमाबाद पुलिस को गांव के ही दो लोगों शंकर लाल गौतम और रामजीवन तथा एक दो अज्ञात लोगों पर रंजिशन नाबालिक बेटी की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक फेकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी तो पुलिस ने तत्परता दिखाते धारा 504,506,306 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के साथ विवेचना शुरू कर दी है। भाई खुशीराम ने बताया कि दिवंगत बहन एक साल से प्रतिदिन सुबह घर से निकलती थी और शाम को अस्पताल से वापस आ जाती थी। सोमवार देर रात रहीमाबाद पुलिस द्वारा हादसे की सूचना मिली थी। मृतक रजनी के परिवार में माँ लज्जावती बहन सीता भाई श्री राम का रो रो कर बुरा हाल है और गावँ में सन्नाटा और मातम पसरा है। प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि घटना स्थल से प्राप्त फोरेंसिक साक्ष्यों तथा संबंधित के वांछित कॉल डिटेल सहित अन्य बिंदुओं पर गहन जांच शुरू करते हुए तत्परता से आरोपियों की तलाश की जा रही है।