***जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज/लखनऊ : : मोहनलालगंज के दहियर गांव में कई दिनो से एक मंदिर के पास घायल पड़ी गाय पर जागरूक लोगो की नजर पड़ी तो उन्होने मगंलवार को पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल गाय का इलाज कराकर ठीक होने तक सेवा करने की ठानी,जिसके बाद से गौ सेवक दुर्गश व लक्ष्मी कांड पांडे घायल गाय के लिये चारे पानी का इन्तजाम कर उसकी सेवा में जुटे है।जिसके बाद से गांव में हर तरफ घायल गाय की सेवा का बीड़ा उठाने वाले दुर्गेश व लक्ष्मी कान्त की सराहना हो रही हैं।