***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : मोहनलालगंज कस्बे में बाइक चोरी की घटनाये पुलिस की लापरवाही से थमने का नाम नही ले रही है,बैखोफ चोरो ने एक बार फिर बीते सोमवार को तहसील में काम से आये युवक की चौकी से चंद कदम पर गेट पर खड़ी बाइक उड़ा दी।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।लखनऊ के पकरी सेक्टर एच कासिमपुर निवासी जितेन्द्र कुमार ने बताया बीते सोमवार को अपने काम से मोहनलालगंज तहसील आया था,इस दौरान उसने मुख्य गेट के बाहर हाईवे किनारे अपनी बाइक हीरो पैशन प्रो खड़ी कर तहसील के अंदर चला गया,जिसके बाद बैखोफ चोर उसकी बाइक उड़ा ले गये,कुछ घंटो बाद काम निपटाकर वापस लौटा तो गेट पर खड़ी अपनी बाइक गायब देख उसके होश उड़ गये।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नही चल सका।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित जिते?न्द्र कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।