Breaking News

सामाजिक परिवर्तन में युवाओं की भूमिका पर एमिटी के उन्नति कम्युनिटी सर्विस क्लब ने किया चर्चा का आयोजन ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ ,12 अप्रैल : :;  एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर की एक सामाजिक पहल उन्नति कम्युनिटी सर्विस क्लब ने आज ‘रोल ऑफ यूथ इन सोशल चेंज’ विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम डीन स्टूडेंट वालफेयर कार्यालय के तहत और गैर सरकारी संगठन बाल रक्षा भारत के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अनीता अग्रवाल, सदस्य यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, डॉ. रामचंद्रन, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, पुनीत मिश्रा, उप निदेशक डब्ल्यूसीडी, जफर खान, उप निदेशक, आईसीडीएस, आकांक्षा अग्रवाल मुख्य परिवीक्षा अधिकारी महिला कल्याण, विंग कमांडर (डॉ.) अनिल तिवारी, डिप्टी प्रो वीसी एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ, प्रो. (डॉ.) मंजू अग्रवाल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, एमिटी यूनिवर्सिटी व ब्रिगेडियर. यूके चोपड़ा, निदेशक एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टैक्नोलॉजी और अध्यक्ष उन्नति कम्युनिटी सर्विस क्लब ने इस कार्यक्रम में बतौर विशेषज्ञ और वक्ता शामिल हुए।
सुश्री अंजलि सिंह, प्रबंधक, बाल रक्षा भारत ने सभी का स्वागत किया और बच्चों के कल्याण के बारे में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होने विपन्न बच्चों के जीवन में बदलाव लाने में मदद करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों को इन सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विंग कमांडर (डॉ.) अनिल तिवारी ने सामाजिक परिवर्तन में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और ऐसे मंचों की सराहना की जहां शैक्षणिक संस्थान गैर सरकारी संगठनों के साथ संयुक्त रूप से युवा छात्रों को इस संबंध में संवेदनशील और जागरूक बना रहेे हैं।
डॉ. देबजानी बर्मन, प्रबंधक अनुसंधान, बाल रक्षा भारत ने भारत में बच्चों के अधिकार और एजेंसी (टीआरएसी 2022) की रिपोर्ट में दर्ज प्रमुख निष्कर्षों पर एक प्रस्तुति भी दी।
पैनल चर्चा के दौरान ‘दी इंण्डिया वी वॉन्ट’ और ‘मेंटल हेल्थ एण्ड वेलबीइंग ऑफ चिल्ड्रेन’ विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बाल अधिकार ज्ञान मंच पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

About admin

Check Also

भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं : गिरजेश कसौधन…

Jdñews Vision… मनकापुर/ गोण्डा: : बुधवार को नगर मे तैनात राजस्व अमीन उमा शंकर दुबे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *