Breaking News

असद एनकाउंटर: सरकार लूट रही वाहवाही तो विपक्ष ने किए एनकाउंटर पर उठते सवालो पर क्या बोले अखिलेश व मायावती***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ: :  उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद को गुरुवार को एसटीएफ ने ढेर कर दिया. इस एनकाउंटर के बाद फिर से योगी सरकार पूरे देश में चर्चा में है. एक तरफ सरकार इस एनकाउंटर को अपनी बड़ी उपलब्धि मान कर एसटीएफ की टीम को बधाई दे रही है तो दूसरी ओर विपक्ष ने सरकार को निशाने पर ले लिया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की सरकार की तारीफ***
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर आरोपी गुलाम का यूपी एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को झांसी में एनकाउंटर कर दिया. इसी लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एसटीएफ को बधाई दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराध और अपराधियों के लिए यूपी में कोई भी जगह नहीं बची है. ज्यादातर अपराधियों का सफाया हो चुका है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जो बचे हैं, वे सलाखों के पीछे हैं.

‘उत्तर प्रदेश सरकार कर रही अपना वादा पूरा’***
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2017 में जनता से भयमुक्त वातावरण मुहैया कराने का वादा किया था. सरकार अपने वादा पूरा करने की दिशा में प्रयास कर रही है. पुलिस कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई कर रही है. माफियाओं को अदालत के माध्यम से सजा दिलाई जा रही है. पुलिस अपना काम ईमानदारी और बिना किसी भेदभाव के कर रही है.

‘पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया’***
डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया, जो समाज के लिए लगातार खतरा बने थे. भाजपा सरकार विकास को तरजीह दे रही है. माफियाओं को मिटा रही है. डबल इंजन सरकार ने एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया ताकि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मुहैया कराई जा सके.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए आरोप***
वहीं दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *