Breaking News

निगोहां के बघौना में फिर गरजा खनन माफियाओं का बुलडोजर ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-अवैध खनन से नहर विभाग की पुलिया भी तोड़ी०००
मोहनलालगंज/लखनऊ: :निगोहा थाना क्षेत्र के बघौना गांव में एक बार फिर परमिशन के नाम पर मनक से विपरीत खनन हो रहा है। खनन होने से गांव के पास से गुजरी नहर विभाग की पुलिया पूरी तरह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि खनन डम्फर गुजरने से आवागमन वाला रास्ता भी खस्ताहाल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार निगोहा थाना क्षेत्र के निगोहा के बघौना गांव में एक साइड पर काफी मात्रा में मिट्टी पड़ने का ठेका अलग-अलग खनन ठेकेदारों द्वारा लिया जा चुका है। और इस साइड पर आए दिन परमिशन के नाम पर जब कब  खनन होता रहता है बीते कुछ माह पूर्व इसी खनन की सूचना पर रात को एसडीएम मोहनलालगंज ने छापेमारी कर अवैध खनन पकड़ा था । जिसमें जेसीबी और डंपर पकड़ कर कार्रवाई की थी।कार्रवाई के बाद भी कुछ दिन तो मामला शांत रहा लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोबारा फिर उसी साइड पर खनन हो रहा है यही नहीं खनन माफियाओं के चलते गुजरी नहर की पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और ग्रामीणों की मानें तो गांव का रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *