***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : मोहनलालगंज तहसील में नगर निकाय चुनाव के लिये बने काउंटरो पर गुरूवार को चारो नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिये एक भी नामाकंन पत्र नही बिके,जब कि सदस्य पदो के लिये केवल तीन नामाकंन पत्र बिके.एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य,एसीपी राज कुमार सिहं व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे ने नामाकंन कक्षो का निरीक्षण कर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।हालाकि तीसरे दिन स्वास्थ विभाग द्वारा मुख्य गेट पर बनाई गयी कोविड हेल्प डेस्क में कर्मचारियों द्वारा जांच के बाद ही नामाकंन पत्र खरीदने आने वालो को तहसील परिसर मे प्रवेश दिया गया।अमेठी नगर पंचायत के वार्ड नम्बर -6 से सदस्य पद के लिये पिटूं,वार्ड नम्बर-7 से नजमा बानो व वार्ड नम्बर -8 से शिम्पू मौर्या ने अप??ने प्रस्तावको के साथ पहुंचकर नामाकंन किया।