*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा के साथ मोहनलालगंज नगर पंचायत के सवेंदनशील मतदान केन्द्र नवजीवन इंटर कालेज समेत
मऊ गौरा,बिंदौवा में प्राइमरी व बेसिक विद्यालयो में बने मतदानकेन्द्रो का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गनेशखेड़ा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में बने मतदान केन्द्र के ??निरीक्षण के दौरान बिजली की व्यवस्था ना मिलने पर एसडीएम ?ने ईओ को तत्काल कनेक्शन लेने की निर्देश दियें।एक दो मतदानकेन्द्रो पर लगे पंखे खराब मिले जिस पर पंखो को ठीक कराने के निर्देश दिये।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया नगर पंचायतो के मतदान केन्द्रो पर मतदान के दौरान नियुक्त कर्मियों के लिये आवश्यक मूलभूत सुविधाओ की जांच की गयी।ज्यादातर केन्द्रो पर बिजली,पानी,फर्नीचर,शौचालय आदि की व्यवस्था पाई गयी है,कुछ मतदान केन्द्रो पर अव्यवस्था मिली है,जिन्हे तत्काल सुधारने के निर्देश ईओ? मनीष राय को दिये गये है।