Breaking News

ज्ञान हर व्यकि के जीवन का हैं आधार : डॉ बी.आर. अम्बेडकर***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

आगरा : : भारतीय संविधान निर्माता, विश्व रत्न, विदेशों से 36 से अधिक डिग्रियां हासिल करने बाले बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वार राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण मुरारी माहेश्वरी ने सभी देशवासियों को बाबा साहब की जयंती की बधाई देते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 14 अप्रेल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिये मोदी जी का धन्यवाद।यह निर्णय भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा बाबासाहेब को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। बाबा साहेब के बारे में कुछ भी बोलना मुझे लगता है कि जैसे सूरज को रोशनी दिखाना जैसा होगा। जबकि हम अपने घर में नियम एवं कायदे नहीं बना पाते, कभी ना कभी, कहीं ना कहीं चूक रह जाती हैं, लेकिन बाबा साहेब ने इतने बड़े संविधान को लिख दिया। ये बहुत बड़ी बात हैं। देखिए आजादी जीतना एक बात है और आजादी पाना एक अलग बात है, लेकिन आजादी को संभालना बहुत ही मुश्किल होता है। जबकि बाबा साहेब के संविधान की वजह से अब लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, तथा छोटे बड़े सभी सज्जन साथ – साथ सम्मान पूर्वक रहते हैं। हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिये कि ये सब बाबा साहेब की देन हैं।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *