*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
उमेश पाल मर्डर : : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से प्रयागराज नें जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। रिमांड कॉपी और पूछताछ के बाद बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने माना है कि वो उमेश पाल मर्डर केस की साजिश में शामिल था।
इसके साथ ही उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसएआई और आतंकी संगठन लश्कर से भी संबंधों की बात कबूली है। यहीं नहीं उसने बताया कि पंजाब में ड्रोन्स के जरिए हथियारों की स्मगलिंग में भी उसका नजदीकी रिश्ता है। बताया जा रहा है कि इस तरह की जानकारी के बाद अब एटीएस भी पूछताछ का हिस्सा बनेगी। अगर अतीक के खिलाफ किसी तरह के पुख्ता सबूत सामने आते हैं को यूएपीए के तहत कार्रवाई भी हो सकती है। इन सबके बीच उमेश पाल मर्डर केस में अहम जानकारी सामने आई है कि मर्डर से ठीक पहले लखनऊ के एक बिल्डर ने 80 लाख रुपए दिए थे और वो रकम खुद असद प्रयागराज ले गया था। पुलिस का कहना है कि इस बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
कसारी मसारी में होगा अंतिम संस्कार०००
बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद का अंतिम संस्कार होना है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने जनाजे में शामिल होने के लिए अर्जी लगाई है। बता दें कि बीती रात पूछताछ में जब अतीक से बेटे के मारे जाने पर मीडिकर्मियों ने सवाल पूछा तो उसने कुछ नहीं बोला। हालांकि उसके भाई अशरफ ने कहा कि वो अल्लाह का था और अल्लाह ने उसे वापस बुला लिया। बता दें कि जनाजे में शामिल होने के लिए असद के भाई अली ने भी अदालत में अर्जी लगाई है। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि असद की मां शाइस्ता परवीन भी जनाजे में शामिल होना चाहती है, लिहाजा कसारी मसारी कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।