***जेडीन्यूज़ विज़न ***
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो अब यह आंकड़ा देश में 57 हजार को पार कर गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10093 नए मामले सामने आए हैं।
हालांकि शनिवार की तुलना में आज कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को कोरोना के नए मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 10753 थी। जबकि शुक्रवार को कोरोना के 11109 नए मामले सामने आए थे। गुरुवार को 10158 मामले सामने आए थे।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 57542 है, जोकि कुल कोरोना मामलों का 0.13 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6248 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 44229459 हो गई है।
कोरोना से ठीक होने की दर 98.68 फीसदी हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना की 807 डोज लोगों को दी गई है। इसके साथ ही देश में अबतक 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है। रविवार को कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में 531114 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की दर 1.19 फीसदी है।
कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 179853 सैंपल की जांच की गई है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर 1396 नए मामले सामने आए हैं, यहां पॉजिटिविटी रेट 31.9 फीसदी पहुंच गया है। जोकि पिछले 15 महीनों से सबसे अधिक है।
वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना के 688 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 208 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं लखनऊ की बात करें तो यहां पर 191 नए मामले सामने आए हैं जबकि 42 मरीज ठीक हुए हैं।
लखनऊ में 68 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई है। उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया था। मरीज को कई बीमारी पहले से थी, ऐसे में कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।