*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : राजधानी के सरोजिनी नगर क्षेत्र के अमौसी में श्री राधा कृष्ण मंदिर गीता आश्रम लगभग 70 वर्ष पहले स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह द्वारा स्थापित किया गया था। ये आश्रम दो बीघा जमीन में विस्तारित है । जिसकी रजिस्टर्ड वसीयत दिनांक 25/6/12 को स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह ने राधा कृष्ण मंदिर के निहित की थी और इसके संचालन के लिए 5 सदस्यों की एक एक्शन कमेटी बनाई जिसमें संरक्षक के तौर पर पंकज सिंह का नाम दिया था। ताकि आश्रम में सामाजिक, धार्मिक व आध्यात्मिक कार्य निरंतर हो सके लेकिन आश्रम की करोड़ों की संपत्ति होने के नाते संरक्षक पंकज सिंह व अन्य नीरज सिंह, धीरज सिंह, कुंता सिंह, किरन व बृजेश सिंह ने गीता आश्रम की रजिस्टर्ड वसीयत को दबाकर अपना नाम बतौर वारिश दर्ज करा कर मोटी रकम में आश्रम की जमीन को बेचना शुरू कर दिया। पता चलते ही कमेटी के सदस्य ने शासन प्रशासन को पत्र भेजें त्वरित कोई कार्यवाही ना होने के कारण सरोजनी नगर तहसील में वाद दाखिल किया।